Breaking News

नशीली दवाइयों की तलाश में पुलिस ने निजी बसों को खंगाला

- लगेज पुलिस की निगरानी में होगा डिलीवर
श्रीगंगानगर। दिल्ली, जयपुर से शहर में नशीली दवाईयों की खेप पहुंचाने में मददगार निजी बसों को पुलिस की टीम ने आज खंगाला। इस दौरान कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन बसों में लाद कर लाये गये लगेज को पुलिस की निगरानी में खोल कर डिलीवरी दी जायेगी।
पुलिस उप अधीक्षक रोशनलाल पटेल ने बताया कि नशीली दवाईयों की सप्लाई रोकने व नशे के व्यापारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस की विशेष टीम गठित करके हनुमानगढ़ व सूरतगढ़ के रास्ते श्रीगंगानगर पहुंचने वाली निजी बसों को चैक किया गया। सिटी पुलिस थाना प्रभारियों के साथ लालगढ़, चूनावढ़ थानों के प्रभारियों ने सुबह चार बजे बसों की जांच पड़ताल शुरू की। यह सर्च अभियान सुबह नौ बजे तक चला।
श्री पटेल ने बताया कि लालगढ़ से ही बस में पुलिस सादा वर्दी में सवार हो गई थी। रास्ते में उतरने वाले यात्रियों का सामान चैक किया गया। इसी तरह से सूरतगढ़ की तरफ से शहर में पहुंचने वाली बसों में सादा वर्दी में पुलिस सवार हो गई और रास्ते में उतरने वाले यात्रियों के सामान की जांच की। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन करीब 45 बसों में लादा गया सामान पुलिस की निगरानी में है। इसकी सूची बना ली गई है। जब मालिक सामान लेने आयेगा, तब उसे खोल कर डिलीवरी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक पकड़े गये नशीली दवाईयों के सप्लायरों से यह जानकारी सामने आई कि निजी बसों के जरिए नशीली दवाईयों की खेप श्रीगंगानगर पहुंचती है।

No comments