पुलिस को जैकेट के ऊपर लगानी होगी नेम प्लेट और रैंक
श्रीगंगानगर। पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अब जैकेट के ऊपर नेम प्लेट एवं रैंक लगानी होगी। पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा राज कार्य के दौरान रिफलेक्टर जैकेट एवं यूनिफॉर्म जैकेट पहन लिए जाने के उपरांत उनके नेम प्लेट एवं रैंक यानी फीत आदि छुप जाते हैं और उनकी पहचान नहीं हो पाती है। इसलिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जैकेट के ऊपर नेम प्लेट एवं रेंक लगाएं, ताकि पुलिस कर्मी की पहचान नहीं छुपे।
आदेश के अनुसार हाल ही में विभाग की ओर से किए गए डिकॉय ऑपरेशन में पाया गया कि जिन पुलिस कार्मिकों ने जैकेट पहन रखी थी उनकी नेम प्लेट, रेंक आदि जैकेट के अंदर छुपे हुए थे। इसके चलते उनकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए ही मुश्किल था, आम नागरिक तो ऐसे में पहचान किसी भी सूरत में नहीं कर पाएगा।
आदेश में कहा गया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा राज कार्य के दौरान रिफलेक्टर जैकेट एवं यूनिफॉर्म जैकेट पहन लिए जाने के उपरांत उनके नेम प्लेट एवं रैंक यानी फीत आदि छुप जाते हैं और उनकी पहचान नहीं हो पाती है। इसलिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जैकेट के ऊपर नेम प्लेट एवं रेंक लगाएं, ताकि पुलिस कर्मी की पहचान नहीं छुपे।
आदेश के अनुसार हाल ही में विभाग की ओर से किए गए डिकॉय ऑपरेशन में पाया गया कि जिन पुलिस कार्मिकों ने जैकेट पहन रखी थी उनकी नेम प्लेट, रेंक आदि जैकेट के अंदर छुपे हुए थे। इसके चलते उनकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए ही मुश्किल था, आम नागरिक तो ऐसे में पहचान किसी भी सूरत में नहीं कर पाएगा।
No comments