लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी फाइनल करने के लिए कांग्रेस में मशक्कत तेज
- श्रीगंगानगर से जताई थी तीन दर्जन ने दावेदारी, पैनल में बचे सिर्फ तीन नाम
श्रीगंगानगर। गत दिनों जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई बैठक मेंं तीन दर्जन से ज्यादा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रीगंगानगर संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी पेश की थी। इनमें से अब केवल तीन नाम ही पैनल मेंं शेष रह गए हैं। शेष सभी दावेदारों का पत्ता कट गया है। इन तीन नामों का पैनल पांच फरवरी को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को सौंपा जाएगा।
किस-किसके नाम उड़ गए और किस-किसके नाम तीन नामों वाले पैनल में जुड़े हैं, इस बारे मेंं अधिकृत रूप से कोई सूचना नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित मेहरा का नाम पैनल मेंं शामिल किया है।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों के बारे में फीडबैक मिलने के बाद पार्टी ने श्रीगंगानगर समेत प्रदेश की सभी पच्चीस लोकसभा सीटों के लिए तीन-तीन नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट तथा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पांच फरवरी को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपेंगे।
सूत्रों के अनुसार पैनल के साथ आलाकमान को पैनल में शामिल दावेदारों की ग्रांउड रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी, जिसमें उनके हार-जीत के समीकरणों तथा जनता में उनकी पकड़ का खास तौर पर उल्लेख होगा।
पैनल में शामिल किए नामों पर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। विचार विमर्श के बाद दावेदारों के नाम शॉर्ट लिस्टेड कर आलाकमान को दे दिए जाएंगे। श्रीगंगानगर सीट के लिए जो तीन नाम भेजे गए हैं, टिकट उनमें से किसे मिलेगा, यह आलाकमान तय करेगा। ज्यादा संभावना तीन नामों में से किसी एक नाम के फाइनल होने की है लेकिन अगर आलाकमान को जरूरी लगा तो वह तीनों ही नाम खारिज कर किसी चौथे नाम पर मुहर लगा सकता है। हालांकि इस बात की संभावना नजर नहीं आ रही है।
कांग्रेस ने कराया संसदीय क्षेत्र मेंं सर्वे
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर समेत सभी संसदीय सीटों में दावेदारों के बारे मेंं सर्वे कराया है। पार्टी आलाकमान ने पार्टी की जिला इकाई, प्रदेश नेतृत्व और प्रदेश प्रभारी से भी फीडबैक लिया है। अलग-अलग स्रोतों से मिले फीडबैक के आधार पर दावेदारों के नामों पर विचार-मंथन किया जाएगा।
श्रीगंगानगर। गत दिनों जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई बैठक मेंं तीन दर्जन से ज्यादा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रीगंगानगर संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी पेश की थी। इनमें से अब केवल तीन नाम ही पैनल मेंं शेष रह गए हैं। शेष सभी दावेदारों का पत्ता कट गया है। इन तीन नामों का पैनल पांच फरवरी को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को सौंपा जाएगा।
किस-किसके नाम उड़ गए और किस-किसके नाम तीन नामों वाले पैनल में जुड़े हैं, इस बारे मेंं अधिकृत रूप से कोई सूचना नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित मेहरा का नाम पैनल मेंं शामिल किया है।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों के बारे में फीडबैक मिलने के बाद पार्टी ने श्रीगंगानगर समेत प्रदेश की सभी पच्चीस लोकसभा सीटों के लिए तीन-तीन नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट तथा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पांच फरवरी को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपेंगे।
सूत्रों के अनुसार पैनल के साथ आलाकमान को पैनल में शामिल दावेदारों की ग्रांउड रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी, जिसमें उनके हार-जीत के समीकरणों तथा जनता में उनकी पकड़ का खास तौर पर उल्लेख होगा।
पैनल में शामिल किए नामों पर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। विचार विमर्श के बाद दावेदारों के नाम शॉर्ट लिस्टेड कर आलाकमान को दे दिए जाएंगे। श्रीगंगानगर सीट के लिए जो तीन नाम भेजे गए हैं, टिकट उनमें से किसे मिलेगा, यह आलाकमान तय करेगा। ज्यादा संभावना तीन नामों में से किसी एक नाम के फाइनल होने की है लेकिन अगर आलाकमान को जरूरी लगा तो वह तीनों ही नाम खारिज कर किसी चौथे नाम पर मुहर लगा सकता है। हालांकि इस बात की संभावना नजर नहीं आ रही है।
कांग्रेस ने कराया संसदीय क्षेत्र मेंं सर्वे
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर समेत सभी संसदीय सीटों में दावेदारों के बारे मेंं सर्वे कराया है। पार्टी आलाकमान ने पार्टी की जिला इकाई, प्रदेश नेतृत्व और प्रदेश प्रभारी से भी फीडबैक लिया है। अलग-अलग स्रोतों से मिले फीडबैक के आधार पर दावेदारों के नामों पर विचार-मंथन किया जाएगा।
No comments