Breaking News

मंदिर समिति के पांच आरोपी पदाधिकारी फरार

- पुजारी को आत्महत्या के लिए दुष्पे्ररित करने का मामला
श्रीबिजयनगर। श्री श्याम खाटूधाम जी मंदिर के पुजारी दीपक शास्त्री  को आत्महत्या के लिए दुष्पे्ररित करने के आरोपी मंदिर समिति के पांच पदाधिकारी फरार हैं। पुजारी के लापता होने के दिन से सभी आरोपी भूमिगत हैं। पुलिस उनकी तलाश करवाने का दावा कर रही है।
रायङ्क्षसहनगर सर्किल के डीवाईएसपी आनन्द स्वामी ने बताया कि मृतक पुजारी के भाई कुलदीप पुत्र काशीराम निवासी भारूखेड़ा सिरसा की रिपोर्ट पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भीम कामरा, सदस्य कपिल गुप्ता, हरी भठेजा, उपाध्यक्ष शंभू नागपाल, अरविन्द सोनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्पे्ररित करने के आरोप में धारा 306 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।  मुकदमे की जांच थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा को सौंपी गई है।
सीओ के मुताबिक सभी आरोपियों के मोबाइल नम्बर बंद आ रहे हैं। पुजारी दीपक शास्त्री जिस दिन से लापता हुआ था, उसी दिन से पदाधिकारी  भयभीत होकर भूमिगत हो गये।
मुकदमे की जांच के लिए उनकी तलाश करवाई जा रही है। मुकदमे में आरोप है कि लापता होने से पहले दीपक शास्त्री के साथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई थी। इसमें पदाधिकारियों ने हिसाब-किताब लेकर पुजारी को प्रताडि़त किया था। इससे परेशान होकर पुजारी लापता हो गया और
नहर में गिर कर आत्महत्या कर ली थी।
गौरतलब है कि लापता होने के दस दिन बाद बुधवार को पुलिस ने इंदिरा गांधी नहर से 35 वर्षीय दीपक शास्त्री की लाश बरामद की थी। इससे पूर्व उसकी पत्नी सुमन शास्त्री ने विजयनगर पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।


No comments