Breaking News

सड़क नहीं बनी तो होगा आंदोलन

- पुरानी आबादी सब्जी मण्डी दुकानदारों की चेतावनी
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी सब्जी मण्डी क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि पुरानी आबादी सब्जी मण्डी में 20 सालों से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के दिनों में पानी सड़क पर ठहर जाता है।  इससे लोगों, स्कूली बच्चों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में बताया गया है कि एक साल पहले भी सड़क निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। विमल बिश्नोई, राकेश सुथार, पन्नालाल, अमित फुटेला, हंसराज आदि की ओर से दिए गए ज्ञापन में 10 फरवरी तक सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर पुरानी आबादी सब्जी मण्डी में धरना लगाने और दुकानें बंद करने की चेतावनी दी गई है।


No comments