Breaking News

ई-मित्र सेंटर से आधार कार्ड मशीन व दो लैपटॉप चोरी

32 एमएल। मुकलावा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 5 एनपी डाबला में तीन दिन पूर्व अज्ञात चोर ई-मित्र सेंटर से आधार कार्ड मशीन, नगदी व दो लैपटॉप चोरी करके ले गये। सेंटर संचालक ने पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दिया है, लेकिन आज तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र मनोहरलाल बिश्रोई ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि डाबला में वह सेंटर चलाता है। 26 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने करीब दो लाख रुपए कीमत का सामान व चार हजार रुपए की नगदी चुरा ली। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा, तो ताले टूटे हुए थे। दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ था।


No comments