जेकेएम नहर ओवरफ्लो होकर टूटी
- जेसीबी की सहायता से नहर को बांधा
श्रीगंगानगर। श्रीविजयनगर के पास आईजीएनपी की माइनर 1जेकेएम मोघे के निकट ओवरफ्लो हो गई। इसके तुंरत बाद नहर में कटाव आ गया। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। नहर टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी कम करवाया। इसके बाद जेसीबी की सहायता से नहर को बांधने का कार्य शुरू किया गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर को बांध दिया गया और इसमें फिर से पानी प्रवाहित करवाया गया।
श्रीगंगानगर। श्रीविजयनगर के पास आईजीएनपी की माइनर 1जेकेएम मोघे के निकट ओवरफ्लो हो गई। इसके तुंरत बाद नहर में कटाव आ गया। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। नहर टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी कम करवाया। इसके बाद जेसीबी की सहायता से नहर को बांधने का कार्य शुरू किया गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर को बांध दिया गया और इसमें फिर से पानी प्रवाहित करवाया गया।

No comments