चिकित्सा प्रभारियों को बनानी होगी नकारात्मक समाचारों की वस्तुस्थिति रिपोर्ट
- पीएमओ ने दिए निर्देश
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला राजकीय चिकित्सालय से संबंधित नकारात्मक समाचारों पर अब चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। इस संबंध में पीएमओ ने सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया है।
पीएमओ की ओर से जारी इस निर्देश के अनुसार अब राजकीय जिला चिकित्सालय से संबंधित नकारात्मक समाचारों के संबंध में वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। इसके लिए समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उक्त समाचार की वास्तविकता और उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सके। पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि इस संबंध में सभी विभागों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिस विभाग का समाचार प्रकाशित होगा, उसे इस संबंध में पेपर कटिंग के साथ पूर्ण वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर उप नियंत्रक को सौंपेंगे। उप नियंत्रक उस रिपोर्ट और प्रकाशित समाचार की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर उन्हें प्रस्तुत करेंगे ताकि उसी अनुरूप समाचार की वास्तविकता रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास भिजवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सहायक प्रशासनिक अधिकारी को को पत्रावली संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया है जबकि उप नियन्त्रक इसके नोडल ऑफिसर रहेंगे।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला राजकीय चिकित्सालय से संबंधित नकारात्मक समाचारों पर अब चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। इस संबंध में पीएमओ ने सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया है।
पीएमओ की ओर से जारी इस निर्देश के अनुसार अब राजकीय जिला चिकित्सालय से संबंधित नकारात्मक समाचारों के संबंध में वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। इसके लिए समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उक्त समाचार की वास्तविकता और उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सके। पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि इस संबंध में सभी विभागों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिस विभाग का समाचार प्रकाशित होगा, उसे इस संबंध में पेपर कटिंग के साथ पूर्ण वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर उप नियंत्रक को सौंपेंगे। उप नियंत्रक उस रिपोर्ट और प्रकाशित समाचार की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर उन्हें प्रस्तुत करेंगे ताकि उसी अनुरूप समाचार की वास्तविकता रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास भिजवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सहायक प्रशासनिक अधिकारी को को पत्रावली संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया है जबकि उप नियन्त्रक इसके नोडल ऑफिसर रहेंगे।
No comments