आम्रपाली के अटके पड़े फ्लैट्स में 8 से दोबारा काम शुरू करेगा हृक्चष्टष्ट
नई दिल्ली। आम्रपाली के हजारों होम बायर्स का करीब-करीब दशक भर का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। सरकारी कंपनी नैशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (हृक्चष्टष्ट) 8 फरवरी से आम्रपाली के निर्माणाधीन फ्लैटों को पूरा करने का काम शुरू करने जा रहा है। उसका दावा है कि वह एक साल के अंदर 2,643 फ्लैट्स बनाकर आवंटित कर देगा। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश में काम कर रहे एनबीसीसी अधिकारियों ने होम बायर्स के कानूनी प्रतिनिधि एमएल लाहोटी के साथ मीटिंग की और निर्माणाधीन फ्लैट्स का निर्माण कार्य शुरू करने का ब्लूप्रिंट तैयार किया।
No comments