Breaking News

20जेट एयरवेज की 10 और उड़ानें हुईं रद्द

नई दिल्ली/मुंबई। वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की 10 उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी गईं। एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने चार विमानों को खड़ा कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार बोइंग-737 की 19 उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दी गईं। हालांकि, बुधवार को बेड़ा प्रबंधन के कारण रद्द की गईं उड़ानों की संख्या कम थी। ऐसी अटकलें हैं कि विमानों के पट्टे की बकाया राशि का भुगतान न करने और कल-पुर्जों की कमी के कारण इनका परिचालन रोका गया। हालांकि जेट एयरवेज ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि इन विमानों का परिचालन रोकने का सबसे बड़ा कारण बेड़ा प्रबंधन और संचालन है।

No comments