Breaking News

गोवा में इस वर्ष मार्च में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित

पणजी। गोवा में इस वर्ष मार्च में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल स्थगित कर दिए गए हैं। गोवा सरकार ने आगामी लोकसभा चुनावों और राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मार्च में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने में असमर्थता जताई है। इन खेलों की तकनीकी समन्वय समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कल मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से इस संदर्भ में मुलाकात की थी। मुकेश ने पोरवोरिम में विधानसभा परिसर में कहा, मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कारण मार्च में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना मुमकिन नहीं है।


No comments