Breaking News

अब 31 मार्च तक पूर्ण करनी होगी पशु गणना

- वीडियो काँफ्रेंस में अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के आदेश पर जिले भर में 31 मार्च तक पशु गणना को पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो काँफ्रेंस के दौरान जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक मुखराम कड़वासरा, उपनिदेशक रामवीर शर्मा को दिशा-निर्देश जारी किए।
उच्चाधिकारियों ने कहा कि पहले 28 फरवरी तक पशु गणना के कार्य को पूरा करना था, लेकिन अब सरकार ने इसकी दिनांक बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि पशुगणना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पशुधन सहायकों को भी निर्देश जारी किए जाएं कि वे समय रहते पशु गणना को पूर्ण करें और इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाएं।

No comments