अरुण बोथरा को राज्यपाल पुलिस पदक
श्रीगंगानगर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण बोथरा को शनिवार को भुवनेश्वर में राज्यपाल पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। मूल रूप से पीलीबंगा के अरुण उड़ीसा में आइजी सीआइडी-क्राइम के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। उन्हें वहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने सम्मानित किया। अरुण के पिता माणकचंद बोथरा प्रमुख समाजसेवी, अनुज अजय बोथरा व्यवसायी एवं संजय बोथरा
पुलिस निरीक्षक हैं। इनका परिवार श्रीगंगानगर में रहता है। अरुण को पूर्व में सीबीआइ में रहने के दौरान राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित किया गया था। उड़ीसा कॉडर के बोथरा वहां कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रह कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दे चुके हैं। उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देने पर आंतरिक सुरक्षा मेडल तथा डीजी डिस्क जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं। सीबीआई में अरुण ने ज्ञानेश्वरी ट्रेन एक्सीडेंट को सुलझाया था, इसमें 149 जनों की मौत हो गई थी। इसी तरह उड़ीसा के बहुचर्चित पार्सल बम केस की गुत्थी सुलझाई थी। इस बम केस पर तो उडिय़ा एवं तेलगू भाषा में 'पाटनगढ़Ó नाम से फिल्म भी बन रही है।
पुलिस निरीक्षक हैं। इनका परिवार श्रीगंगानगर में रहता है। अरुण को पूर्व में सीबीआइ में रहने के दौरान राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित किया गया था। उड़ीसा कॉडर के बोथरा वहां कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रह कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दे चुके हैं। उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देने पर आंतरिक सुरक्षा मेडल तथा डीजी डिस्क जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं। सीबीआई में अरुण ने ज्ञानेश्वरी ट्रेन एक्सीडेंट को सुलझाया था, इसमें 149 जनों की मौत हो गई थी। इसी तरह उड़ीसा के बहुचर्चित पार्सल बम केस की गुत्थी सुलझाई थी। इस बम केस पर तो उडिय़ा एवं तेलगू भाषा में 'पाटनगढ़Ó नाम से फिल्म भी बन रही है।
No comments