टैम्पो में सवार युवती के 30 हजार पार
श्रीगंगानगर। टैम्पू में सवार एक युवती के पर्स से 30 हजार रुपए की नगदी पार हो गई। कोतवाली मामले की जांच में जुटी है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्रोई मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गजसिंहपुर निवासी 50 वर्षीय कमला देवी पुरानी आबादी के उदाराम चौक से टैम्पू में सवार हुई। कमला देवी के साथ एक युवक भी टैम्पू में सवार हुआ था। बस स्टेण्ड के सामने श्याम ट्रेवल्स पर पहुंचने पर उसने अपना बैग संभाला, तो बैग से पर्स गायब था। पर्स में 30 हजार रुपए नगदी बताई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पर्स, बैग में था। अज्ञात युवक रास्ते में कहीं उतर गया था। युवक के हुलिए के आधार पर उसकी तलाश करवाई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गजसिंहपुर निवासी 50 वर्षीय कमला देवी पुरानी आबादी के उदाराम चौक से टैम्पू में सवार हुई। कमला देवी के साथ एक युवक भी टैम्पू में सवार हुआ था। बस स्टेण्ड के सामने श्याम ट्रेवल्स पर पहुंचने पर उसने अपना बैग संभाला, तो बैग से पर्स गायब था। पर्स में 30 हजार रुपए नगदी बताई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पर्स, बैग में था। अज्ञात युवक रास्ते में कहीं उतर गया था। युवक के हुलिए के आधार पर उसकी तलाश करवाई जा रही है।
No comments