Breaking News

जिला चिकित्सालय में खरीदी जाएंगी 1000 चादरें

- निरीक्षण के दौरान मिली थीं समस्या
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय में चादरों (बैडशीट्स) की कमी है। इसके मद्देनजर चिकित्सालय प्रशासन ने 1000 चादरें खरीदने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान चादरों की समस्या उजागर हुई थी।
चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार पिछले दिनों जिला कलक्टर के निरीक्षण के समय इसकी जानकारी दी गई। इससे पूर्व भी उप नियंत्रक द्वारा चिकित्सालय के सभी वार्डांे का निरीक्षण करने पर चादरों की कमी देखी गई थी। उप नियंत्रक ने इस संबंध में पीएमओ को अवगत करवाया गया। इस पर पीएमओ द्वारा 1000 चादरें सहित अन्य सामान खरीदने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही थर्मामीटर और बीपी उपकरण सहित अन्य सामान की भी खरीद की जाएगी।

No comments