Breaking News

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलेगी सौगात!

नई दिल्ली। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मोदी सरकार एक बड़ी वेलफेयर स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने की 17 तारीख को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉडल वेलफेयर स्कीम का ऐलान कर सकते हैं। आम चुनाव से पहले लॉन्च होने वाली वेलफेयर स्कीम का फोकस मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर होगा। वेलफेयर स्कीम में सामाजिक सुरक्षा के साथ जीवन स्तर सुधारने पर जोर होगा। मजदूरों और उनके परिवार के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए स्कीम आएंगी। इसके तहत मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए सालाना 3 हजार रुपये का खर्च मिलेगा। वहीं, आईटीआई, वोकेशनल या प्रोफेशनल कोर्स के लिए 12 हजार रुपये तक की मदद मिलेगी।

No comments