Breaking News

टाटा संस ने टाटा मोटर्स के 2.6 करोड़ शेयर खरीदे

मुंबई। टाटा संस ने पिछले एक सप्ताह में ओपन मार्केट से टाटा मोटर्स के करीब 2.6 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इससे ऐन पहले टाटा मोटर्स का शेयर 52 सप्ताहों के निचले लेवल पर चला गया था। मुनाफे के मोर्चे पर टाटा मोटर्स के एक दशक में सबसे खराब प्रदर्शन के कारण शेयर की पिटाई हुई थी। जगुआर ऐंड लैंड रोवर के सामने बढ़ती चुनौतियों से भी पिछले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स के शेयर पर दबाव बढ़ा है। यह शेयर पिछले साल 6 नवंबर को 52 सप्ताहों के अपने हाई 466.95 रुपये से 48 पर्सेंट गिरकर 13 अगस्त 2018 को 243.25 रुपये पर आ गया था।

No comments