Breaking News

पंत के खिलाफ टिप्पणी करना ब्रॉड को पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर भारतीय विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के दौरान पंत को आउट करने के बाद ब्रॉड उनके पास गए और उत्तेजित होते हुए पंत से कुछ कहा। जिसके बाद मैदानी अंपायर और तीसरे अंपायर ने उन पर जुर्माना लगाया। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट, जिसमें भाषा, एक्शन या इशारों में कुछ ऐसा करना जिससे कोई बल्लेबाज आउट होने के बाद नाराज हो, उसी का उल्लंघन करने पर ब्रॉड पर जुर्माना लगाया गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भरने की भी बात स्वीकार की है। चूंकि ब्रॉड ने अपनी गलती मान ली है तो अब मैच रेफरी इस मुद्दे पर कोई औपचारिक सुनवाई नहीं करेंगे। बता दें कि उन्होंने पंत को 24 रनों पर बोल्ड किया था।

No comments