नगरपालिका में ई-रिक्शा माउंटेड फोगिंग मशीन व काऊ कैचर का शुभारंभ
गजसिंहपुर में नगरपालिका परिसर में जनहित की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ई-रिक्शा माउंटेड फोगिंग मशीन एवं काऊ कैचर का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप बोथरा, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष गौरव सोनी, भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं नगरपालिका पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर इन सुविधाओं को जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि फोगिंग मशीन से मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी, वहीं काऊ कैचर से सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या के समाधान में प्रभावी कदम उठाया जा सकेगा, जिससे स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

No comments