Breaking News

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का आगाज, जुटेंगे दुनिया भर के दिग्गज


साहित्य, संवाद और सुरों का सबसे बड़ा वैश्विक मंच, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 19वें संस्करण के साथ आज से गुलाबी नगरी में शुरू हो गया है. वेदांता द्वारा प्रस्तुत यह महोत्सव 15 से 19 जनवरी तक होटल क्लाक्र्स आमेर में आयोजित किया जा रहा है. सर्दी की इस गुनगुनी धूप के बीच, जयपुर एक बार फिर दुनिया भर के लेखकों, चिंतकों और कला प्रेमियों की पसंदीदा मंजिल बन गया है.
इस वर्ष का संस्करण ऐतिहासिक होने वाला है, जिसमें विज्ञान से लेकर साहित्य और खेल जगत की हस्तियां एक मंच पर होंगी. इंटरनेट के जनक सर टिम बर्नर्स-ली, विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स, और बुकर विजेता किरण देसाई जैसे-प्रमुख आकर्षण होंगे.

No comments