इन विषयों पर विधायक नहीं पूछ पाएंगे सवाल
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा. सत्र से ठीक पहले विधानसभा की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया है. विधायकों को प्रश्न पूछने के संदर्भ में कुछ निर्देश और सामान्य जानकारी दी गई है. सवाल पूछने के मामले में विधायकों के दायरे को कुछ निर्देशों में सीमित करते हुए कहा गया है कि अगर संबंधित सवाल के बारे में जानकारी विभाग की तरफ से ऑनलाइन दे रखी है, तो ऐसे विषयों पर सवाल ना लगाएं. साथ ही तुच्छ विषय के सवाल ना लगाने के लिए भी कहा गया है, हालांकि तुच्छ विषय का विस्तृत ब्यौरा सर्कुलर में नहीं है.विधायक की तरफ से सवाल लगाने के मामले में हर तारांकित और अंतारांकित सवाल की सीमा 10-10 तक सीमित की गई है.

No comments