लाखों बुजुर्गों की अब नहीं रुक पाएगी आपकी पेंशन
भारत के लाखों बुजुर्ग पेंशनभोगियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। अब उन्हें अपनी पेंशन जारी रखने के लिए बैंक या सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने और लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ मिलकर 'मुफ्त डोरस्टेप सेवा' की शुरुआत की है जिसके तहत डाकिया खुद आपके घर आकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करेगा। यह सेवा खास तौर पर कर्मचारी पेंशन योजना से जुड़े करीब 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए शुरू की गई है। इस डोरस्टेप सर्विस के लिए बुजुर्गों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना होगा।

No comments