Breaking News

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने उड़ाई पतंग, एमएलए ने पकड़ी चरखी


राजस्थान में मकर संक्रांति फेस्टिवल पर अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं। जयपुर में काइट फेस्टिवल-2026 में देसी-विदेशी पर्यटक पतंगबाजी करने पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी यहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ पतंगबाजी की। विधायक बाल मुकुंदाचार्य उनकी चरखी पकड़े नजर आए।
जयपुर शहर में पतंगबाजी के दंगल भी हो रहे हैं। भगवानों का भी मकर संक्रांति पर विशेष श्रृंगार किया गया है। पतंग की थीम पर मंदिरों में सजावट की गई है। टोंक में आवां कस्बे में मकर संक्रांति पर आज दड़ा खेला जाएगा। जहां 80 किलो वजन की एक फुटबाल का इस्तेमाल होगा।

No comments