बीजेपी राजस्थान में वोट पर डाका डाल रही: डोटासरा
दिल्ली एआईसीसी मुख्यालय में राजस्थान एसआईआर विवाद पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आज सोमवार को मीडिया से बात की। डोटासरा ने कहा- राजस्थान में एसआईआर के तहत 3 जनवरी तक सब ठीक चल रहा था। 3 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जयपुर में बैठक ली। उस बैठक में एजेंडा तय किया गया। एजेंडे के तहत फर्जी वोट जोडऩे और घटाने का खेल शुरू हुआ।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर बीजेपी राजस्थान में वोट पर डाका डाल रही। 13 जनवरी को अमित शाह ष्टरूक्र में रुकते हैं। 3 से 13 जनवरी के बीच बीजेपी में गुप्त रूप से खेला चलता है। फर्जी कंप्यूटराइज फॉर्म हर विधानसभावार प्रिंट होते हैं।

No comments