धौलपुर में भरभरा कर जमींदोज हो गया पक्का मकान
धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव पढाका में आज सोमवार तड़के गहरी नींद में सो रहे एक परिवार पर काल बनकर मकान की छत गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 12 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है.
30 वर्षीय देवी सिंह अपनी बेटी किरन के साथ घर के भीतर सो रहे थे. अचानक मकान की पीछे की दीवार धसक गई और भारी-भरकम पट्टियां टूटकर सीधे दोनों के ऊपर गिर गईं. शांति भरे माहौल में अचानक हुई चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े.

No comments