Breaking News

धौलपुर में भरभरा कर जमींदोज हो गया पक्का मकान


धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव पढाका में आज सोमवार तड़के गहरी नींद में सो रहे एक परिवार पर काल बनकर मकान की छत गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 12 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है.
30 वर्षीय देवी सिंह अपनी बेटी किरन के साथ घर के भीतर सो रहे थे. अचानक मकान की पीछे की दीवार धसक गई और भारी-भरकम पट्टियां टूटकर सीधे दोनों के ऊपर गिर गईं. शांति भरे माहौल में अचानक हुई चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े.

No comments