हर्षोल्लास एवं उमंग से मनाया लोहड़ी पर्व
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं सहित विद्यालय एवं महाविद्यालयों में लोहड़ी पर्व की धूम रही। आज शाम को गली-मौहल्लों एवं कॉलोनियों में एकल व सामूहिक लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। जिन घरों में शादी की पहली लोहड़ी है उनके यहां लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसी कड़ी चौ. बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा लोहड़ी उत्सव मनाया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की तथा लोहड़ी के लोक गीत गाये गये।
उधर, श्री गुरुनानक खालसा महाविद्यालय में आज लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।
No comments