Breaking News

देसी पिस्तोल सहित युवक गिरफ्तार


श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी पुलिस ने श्यामनगर पुलिया के निकट एक युवक को अवैध पिस्तोल सहित गिरफ्तार कर लिया।
एएसआई अब्दुल जब्बार ने गश्त के दौरान हाउसिंग बोर्ड पुरानी आबादी निवासी 22 वर्षीय जयप्रीत महबी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 12 बोर देसी पिस्तोल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ दर्ज आम्र्स एक्ट के मुकदमे की जांच एएसआई सुंदरलाल को सांैपी गई है।  एएसआई अब्दुल जब्बार ने बताया कि आरोपी जयप्रीत सिंह पूर्व में धारा 307 के मुकदमे में न्यायिक हिरासत में रह चुका है। वह बदमाश प्रवृत्ति का है। 

No comments