कोटा रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी: दयोदय एक्सप्रेस में सांप की अफवाह से मचा हड़कंप
कोटा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अजमेर से जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने सांप होने की सूचना दी। सांप देखे जाने की खबर फैलते ही एसी कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलने के बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा तुरंत कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंचते ही एसी कोच ए1 और ए2 की बारीकी से जांच की गई। यात्रियों ने दावा किया था कि इन्हीं दोनों कोचों में सांप देखा गया है।

No comments