जय महल पैलेस में चमकेंगी 1913 से 1958 तक की विंटेज कारें
राजधानी जयपुर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ वर्षों पुरानी विंटेज चीजों के लिए भी प्रसिद्ध है, जिन्हें लोगों ने आज भी संभालकर रखा है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोट्र्स कार क्लब की ओर से जयपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया जाता है, जहां 100 साल से भी अधिक पुरानी कारें राजस्थान सहित देशभर से जयपुर पहुंचती हैं. इसी कड़ी में 24 और 25 जनवरी को जयपुर के जय महल पैलेस में जयपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का 27वां संस्करण आयोजित होगा.
इस एग्जीबिशन में दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और मुंबई सहित देशभर की नामचीन हस्तियों और राजपरिवारों की लग्जरी विंटेज कारें जय महल पैलेस में अपनी चमक बिखेरेंगी.

No comments