नहरी पानी में बह कर आया नवजात बच्ची का शव खेत में पहुंचा
सादुलशहर के एसडीएस माइनर में बह कर आया नवजात बच्ची का शव एक किसान के खेत में पहुंचा गया। उस वक्त खेत में पानी की बारी थी। सुबह किसान खेत में पहुंचा, तो शव देखा। मौके पर पहुंची पुलस ने शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ पैदाइश छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है
पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 09, बुधरवाली निवासी चमकौर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने चक 6 एसडीएस में खेती के लिए भूमि ठेके पर ले रखी है। 18 जनवरी की रात उसकी पानी की बारी थी। इसी दौरान एसडीएस माइनर में पानी के साथ बहकर एक नवजात बच्ची उसके खेत में आया। सुबह जब वह खेत में खाद डालने पहुंचा तो बच्ची को मृत अवस्था में देखा।

No comments