Breaking News

रामदेव पशु मेला आज से शुरू, ऊंट और नागोरी बेल की हुई धमाकेदार एंट्री


नागौर जिले का प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला आज से विधिवत रूप से शुरू हो गया है. मेले में ऊंटों और नागोरी बेल की आवक तेज हो गई है. राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पशुपालक और व्यापारी नागौर पहुंच रहे हैं. यह मेला पशुधन की खरीद-फरोख्त के साथ-साथ ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं का बड़ा केंद्र माना जाता है. आने वाले दिनों में मेले की रौनक और बढऩे की उम्मीद है.
मेले का शुभारंभ आज से ध्वजारोहण के साथ हो गया है. पशुपालकों में इस मेले को लेकर बहुत ज्यादा उत्सव देखा जा रहा है. इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर नागौरी बैल की खरीद बिक्री की जा रही है, जो बेहद प्रसिद्ध है. 

No comments