Breaking News

एक प्रयास का 9वां विशाल वार्षिक लंगर


श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं पोष माह के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था एक प्रयास की ओर से 9वां विशाल वार्षिक लंगर आयोजित किया गया। 'नर सेवा–नारायण सेवाÓ प्रकल्प के तहत सुखाडिय़ा सर्किल के समीप पारस डायग्नोस्टिक के सामने लगाए गए लंगर में पहले गर्मागर्म पकौड़े व चाय तथा बाद में दाल, रोटी, सब्जी व हलवा प्रसाद वितरित किया गया। 

No comments