इस बार गेहूं-सरसों भरेगी किसानों की झोली
श्रीगंगानगर जिले में इस बार रबी सीजन की शुरुआत उम्मीद से कहीं बेहतर रही है। गेहूं और सरसों की बिजाई पिछले वर्ष की तुलना में करीब 10 प्रतिशत अधिक की गई है।
जिले के किसानों ने सिंचाई पानी की पर्याप्त उपलब्धता देखते हुए इस बार गेहूं की बिजाई पिछले साल से अधिक की है। वहीं नकदी फसल मानी जाने वाली सरसों की बिजाई का आंकड़ा भी बढ़ा है।
खास बात यह है कि इस बार सर्दी अपेक्षाकृत देरी से शुरू हुई परन्तु इस बार पानी की पर्याप्त उपलब्धता से फसलों की बढ़वार अच्छी रही। फिलहाल मौसम इन दोनों प्रमुख फसलों के लिए पूरी तरह अनुकूल बना हुआ है, जिससे किसान और व्यापारी दोनों ही बागोबाग नजर आ रहे हैं।

No comments