Breaking News

दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहे एयर इंडिया के विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा था। तभी विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में विमान की सुबह करीब 7 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक यात्री को सांस लेने में परेशानी होने लगी। केबिन क्रू ने तुरंत प्राथमिक स्तर पर सहायता देने की कोशिश की, लेकिन यात्री की हालत में सुधार नहीं होने पर पायलट को इसकी जानकारी दी गई।

No comments