Breaking News

झुंझुनूं रोडवेज बना राजस्थान का नंबर-1 डिपो

राजस्थान रोडवेज के नक्शे पर कभी 'वेतन घोटालेÓ और 'बड़े पैमाने पर निलंबनÓ के कारण सुर्खियों में रहने वाला झुंझुनूं डिपो ने अलग रिकॉर्ड बनाया है। झुंझुनूं डिपो ने आय, किलोमीटर संचालन और लोड फैक्टर सहित चारों प्रमुख मानकों पर लक्ष्य से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया है।
पहले जब डिपो में 335 कर्मचारी थे, तब प्रदर्शन औसत रहा। आज 24 कर्मचारियों की कमी के बावजूद महज 300 कर्मचारियों ने वह कर दिखाया, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।

No comments