लाखों के सोना-चांदी और नकदी चोरी का खुलासा
श्रीगंगानगर के चूनावढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नेतेवाला में गत दिवस एक मकान से लाखों रुपए का सोना-चांदी व नगदी चोरी करने की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी युवक को हनुमानगढ़ कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी एएसआई मंशाराम ने बताया कि गांव नेतेवाला निवासी राजकुमार खत्री ने रिपोर्ट दी कि विगत 19 अपे्रल को मैं व मेरा भाई गौरव निजी कार्य से अलवर गये हुए थे। पीछे घर में मेरे पिता केवल सिंह व मां घर में थे। रात को दोनों सो गये। 21 अपे्रल की रात करीब तीन बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर से 70 हजार रुपए की नगदी, चार तोला सोना व 20 तोले चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान चोर की पहचान गोलूवाला के वार्ड नम्बर 11 निवासी अनिल जाट पुत्र दलीप जाट के रूप में हुई।

No comments