Breaking News

एनडीआरएफ स्थापना दिवस: पीएम मोदी बोले- बिना थके सेवा करते हैं हमारे जवान

रा

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल सोमवार को अपना 21वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावुक संदेश साझा करते हुए बल के जवानों की बहादुरी और समर्पण की तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के स्थापना दिवस पर हम उन सभी पुरुषों और महिलाओं का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिनका प्रोफेशनलिज्म और पक्का इरादा मुश्किल समय में सबसे आगे रहता है। जब भी कोई आपदा आती है, एनडीआरएफ के जवान हमेशा सबसे आगे रहते हैं और सबसे मुश्किल हालात में भी जान बचाने, राहत देने और उम्मीद जगाने के लिए बिना थके काम करते हैं।

No comments