स्कूलों में 'नो यूनिफॉर्म थर्सडे':अब हर गुरुवार अपनी पसंद के कपड़ों में दिखेंगे बच्चे
राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए अब गुरुवार का दिन कुछ खास होने वाला है। शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए प्रदेश के सभी विद्यालयों में गुरुवार को 'ड्रेस कोड' अनिवार्य न रखने का फैसला किया है। अब बच्चे सप्ताह में एक दिन अपनी पसंद के साधारण कपड़ों में स्कूल जा सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के तहत अब सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को हर गुरुवार 'नो यूनिफॉर्म डे' के रूप में मनाना होगा।

No comments