Breaking News

भारत-पाक बॉर्डर पर 1 घंटे तक उड़ा ड्रोन:जैसलमेर थर्मल पावर प्लांट पर मंडराता दिखा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर के रामगढ़ में प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद गैस थर्मल पावर प्लांट पर ड्रोन दिखाई दिया। सुरक्षा में सेंध लगाकर ड्रोन करीब 1 घंटे तक आसमान में मंडराता देखा गया। जिससे सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया।
रामगढ़ थाना प्रभारी भूटाराम विश्नोई ने बताया- मामले की गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे बिजलीघर के ऊपर चमकती हुई रोशनी दिखाई दी। यह ड्रोन करीब एक घंटे तक प्लांट और आसपास के आसमान में मंडराता रहा। 11 बजे के बाद यह अचानक गायब हो गया।

No comments