Breaking News

एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में फिर संकट, पानी भरने से 14 मरीजों को किया शिफ्ट| SBT News | Rajasthan News


About This Video: 🚨 जयपुर SMS हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में फिर बड़ा संकट! 🚨 जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 🔴 करीब साढ़े तीन महीने पहले न्यूरो ICU में आग की घटना के बाद अब पॉलीट्रोमा ICU में पानी भर गया, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए। 💧 रात करीब 11 बजे पाइप लीकेज के कारण ICU में पानी घुस गया, जिसके चलते 14 गंभीर मरीजों को तुरंत बाहर शिफ्ट करना पड़ा। 🏥 घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ ने प्रशासन को अवगत कराया। सवाल यह है कि आखिर मरीजों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? ❓ 👉 ऐसी ही Breaking Health & Hospital News सबसे पहले पाने के लिए 👍 Like करें | 🔄 Share करें | 📢 Subscribe करें | 🔔 Bell Icon दबाएं 📺 हर ताजा अपडेट के लिए देखते रहिए SBT News #JaipurNews #SMSHospital #TraumaCenter #HospitalNews #BreakingNews #HealthNews #RajasthanNews #ICUUpdate

No comments