Breaking News

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी की सियासी गलियों में बुधवार सुबह उस वक्त हलचल मच गई, जब वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास से आग लगने की सूचना सामने आई. लुटियंस दिल्ली स्थित इस हाई-सिक्योरिटी इलाके में अचानक उठती लपटों ने कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना दिया, हालांकि दमकल विभाग की तेज कार्रवाई से स्थिति जल्द काबू में आ गई।
शुरुआत में दमकल विभाग को कोठी नंबर 2 में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद टीम ने पुष्टि की कि आग कोठी नंबर 21 में लगी है, जो बीजेपी नेता का निवास हैं। 

No comments