Breaking News

जोधपुर मंडल में रेलवे-ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ अभियान:आरपीएफ ने 483 लोगों को पकड़ा

रेलवे ट्रैक को शॉर्टकट समझकर पार करना जानलेवा साबित हो सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बलने पटरी पार करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। चालू वित्त वर्ष में अब तक ऐसे 483 मामले पकड़े गए हैं। इनमें से 431 लोगों के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई की गई, जिनसे 51,350 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। 52 मामलों में अभी कार्यवाही चल रही है।

No comments