Breaking News

केंचुए से ऑर्गेनिक खाद बनाने के नाम पर युवक से 44 लाख की ठगी

हरियाणा के यमुनानगर की चौधरी कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके रिश्तेदार जयदीप ने खुद को कंपनी का एजेंट बताकर रकम निवेश का प्रस्ताव दिया। उसने दावा किया था कि किसानों की जमीन पर केंचुए से खाद बनाने का जैविक प्लांट लगाने के बाद हर महीने 10 प्रतिशत मुनाफा होगा।
पीडि़त को कार्यालय बुलाकर पहले से तैयार फर्जी वर्मी कंपोस्ट यूनिट एग्रीमेंट पर साइन करा लिए। एग्रीमेंट में 21 लाख रुपये दर्शाए गए थे, जबकि कुल 65 लाख रुपये थे, जिसमें 44 लाख रुपये अतिरिक्त कंपनी खाते में ट्रांसफर कराए गए।

No comments