गोगामेड़ी मंदिर में धोक लगाने पहुंची महिला का मंगलसूत्र व चैन चोरी
हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी मंदिर में परिवार सहित धोक लगाने पहुंची एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र व सोने की चेन चोरी हो गई। गोगामेड़ी पुलिस ने मुन्सरी निवासी सरला देवी पत्नी जयप्रकाश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सरला देवी ने ेरिपोर्ट में बताया कि वह अपने देवर सुभाष, नंद सुमन, बुआ सास गुड्डी और काकी सास शांति के साथ गोगाजी मंदिर में धोक लगाने आई थीं।
इसी दौरान उनके पति जयप्रकाश भी वहीं पहुंच गए। दोपहर करीब 12 से 12:30 बजे के बीच जब वे सभी मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचे, जहां भीड़ काफी अधिक थी, तभी किसी अज्ञात चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र और चेन काटकर चोरी कर ली।

No comments