दो ढाणियों से तीन भैंसें, पाडा-पाडी चोरी
श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर क्षेत्र में दो ढाणियों से तीन भैंसें व पाडा-पाडी चोरी हो गये। अज्ञात चोर पिकअप जीप में पशुओं को लाद कर ले गये। पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर संयुक्त मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र सुंडा राम, निवासी चक 13 बीएलडी ने रिपोर्ट दी कि 2 दिसंबर की रात करीब 9 बजे अपनी दो भैंसें, एक पाडी (भैंस का बच्चा) और एक छोटा पाडा (लगभग तीन माह का) कमरे में बांधकर परिवार सहित सो गया था। सुबह करीब 6 बजे जब वह पशुओं को संभालने पहुंचा तो कमरा खाली मिला।

No comments