Breaking News

कलेक्ट्रेट की किलेबंदी


हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण के विरोध में जंक्शन की धानमंडी में आयोजित किसानों की महापंचायत को कलेक्ट्रेट की किलेबंदी कर दी गई। 
गत दिवस राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री में तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटना से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाले हर छोटे बड़े मार्ग पर बेरीकेट्स लगा कर रास्ता बंद कर दिया। हर नाकाबंदी पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। किसानों को कलेक्ट्रेट कूच से रोकने के लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये हैं। अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए जिले भर में इंटरनेट सेवाएं बंद रही। महापंचायत के बाद कलेक्ट्रेट कूच के दौरान स्थिति बिगडऩे की आशंका को लेकर श्रीगंगानगर में भी रिजर्व पुलिस बल को अल्र्ट मोड पर रखा गया है। 

No comments