महापंचायत में जुटे हजारों किसान किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हनुमानगढ़ जंक्शन की धानमंडी में किसानों की महापंचायत में हजारों किसान जुट गये। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे हुए हैं। इससे पूर्व किसान सभा व किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारी महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे।
वक्ताओं का कहना था कि वह एथेनॉल फैक्ट्री को यहां से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जब तक इलाके के किसानों की मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि किसानों ने महापंचायत के बाद कलेक्ट्रेट पर कूच करने की घोषणा की हुई है, लेकिन दोपहर दो बजे तक किसानों की सभा चल रही थी। सभा स्थल पर भी सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात थे।

No comments