Breaking News

आरसीए अंडर-14 टूर्नामेंट में पाली की दो-टीमों को लेकर विवाद:एडहॉक कमेटी पर मनमानी के आरोप

राजस्थान क्रिकेट संघ के अंडर-14 टूर्नामेंट को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। जयपुर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाली जिले से दो अलग-अलग टीमें पहुंचने के बाद सिलेक्शन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह ने आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत पर मनमानी और नियमों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं।
दरअसल, एडहॉक कमेटी द्वारा पाली की अंडर- 14 टीम के सिलेक्शन के लिए पाली के बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी को संयोजक बनाया गया। इसके बाद सुनील भंडारी ने अपनी 15 सदस्य टीम गठित की। 

No comments