Breaking News

दिल्ली में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना पेट्रोल बंद

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए गुरुवार से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का चौथा फेज लागू हो गया है। इसके तहत दिल्ली में सिर्फ बीएस-6 इंजन वाली गाडिय़ों को एंट्री मिलेगी। इससे कम मानक वाले दूसरे राज्यों के निजी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। पॉल्युशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के बिना गाडिय़ों को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं मिलेगा। 
इस फैसले से गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा से दिल्ली में रोजाना आने-जाने वाली 12 लाख गाडिय़ो पर असर पडऩे की आशंका है। आज से नोएडा से 4 लाख से ज्यादा , गुरुग्राम से 2 लाख और गाजियाबाद से 5.5 लाख वाहनों को दिल्ली में आने से रोक दिया जाएगा। 

No comments