Breaking News

शौचालय में लगी थी दीपक के आकार वाली टाइल्स, विरोध के बाद नगर पालिका ने चिपकाए न्यूजपेपर

राजस्थान के जालोर जिले के आहोर शहर में खेल मैदान के नजदीक बने महिला और पुरुष शौचालय सालों से गंदगी के ढेर बने हुए थे. इनकी मरम्मत के दौरान शौचालयों की दीवारों पर ऐसी टाइल्स लगा दी गईं जो हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हैं. ये टाइल्स दीपक के आकार वाली हैं जिन पर लोग पूजा के समय दीपक जलाते हैं.
वहीं शौचालय जैसे जगह पर ऐसी टाइल्स देखकर स्थानीय लोग भड़क उठे. जैसे ही विरोध की आवाजें तेज हुईं नगर पालिका के कर्मचारी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. उन्होंने विवाद को शांत करने के लिए दीपक वाली टाइल्स पर अखबार चिपका दिया. यह अस्थायी तरीका देखकर लोग और नाराज हो गए.

No comments